चितलवाना: गोलासन में आंजना प्रीमियर लीग की शुरुआत, क्रिकेट में 32 और वॉलीबॉल में 16 टीमें ले रही हैं भाग
गोलासन में आंजना प्रीमियर लीग 2025 का गुरुवार शाम 5:00 बजे भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 201 यूनिट रक्त एकत्रित कर समाज में मानवता का संदेश दिया।