हिसार: जवाहर नगर: रिटायर्ड महिला कर्मचारी पर चाकू से हमला करने के मामले में आरोपी युवती गिरफ्तार, चाकू बरामद
Hisar, Hissar | Sep 17, 2025 हिसार में जवाहर नगर गली नंबर 6 में एचएयू से रि. महिला कर्मी उर्मिला पर लूट के इरादे से जानलेवा हमला करने की आरोपी युवती डाटा वासी तमन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी युवती को पीएलए चौकी इंचार्ज अनूप, जांच अधिकारी एएसआई सुभाष व महिला पुलिसकर्मी अपने साथ लेकर जवाहर नगर पहुंचे। उसकी निशानदेही पर किराये के कमरे से वारदात के दौरान पहने कपड़े बरामद किए।