होशंगाबाद नगर: नर्मदापुरम: सांवरिया ढाणी में नर्सरी के किचन से कोबरा सांप का रेस्क्यू
शनिवार को नर्मदापुरम के सांवरिया ढाणी के पास एक नर्सरी में कोबरा प्रजाति का सांप निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसके चलते लोग दहशत में आ गए। सांप निकलने की सूचना स्थानीय लोगों ने सर्प मित्र रवि टंडन को दी शाम 6 बजे सर्पमित्र रवि टंडन ने बताया कि सांप निकलने की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत ही मौके पर पहुंचा तो देखा कि कोबरा प्रजाति का सांप किचन में था।