बगोदर: अडवारा के जमुनिया प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी
बगोदर थाना क्षेत्र के अडवारा पंचायत के जमुनिया प्राथामिक विधालय में अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना का अंजाम दिया।इसकी जानकारी सोमवार को तब हुई जब विधालय के शिक्षको सोमवार को विधालय पहुचें। वही मामले को लेकर विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उज्जवल कुमार मिश्रा ने सोमवार की दोपहर चार बजे बगोदर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है।