नवाबगंज में एक महिला से दबंगों ने मारपीट की। यह घटना तब हुई जब महिला की बकरी खेत में चली गई। मारपीट में महिला घायल हो गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के चौगोई विलासपुर ग्राम पंचायत के मजरा सबुना की है। यहां की निवासी मीरा देवी पत्नी रामचंद्र की बकरी मांव के एक खेत में चली गई थी।