गलोड़: बेसहारा पशुओं के गले में बांधी गई रेडियम कॉलर बेल्ट, सड़क हादसों को रोकने के लिए सुशील ठाकुर की पहल
बेसहारा पशुधन की वजह से हो रहे सडक़ हादसों को रोकने के लिए ग्राम पंचायत ऊखली के उपप्रधान एवं जनसेवक सुशील ठाकुर ने युवा शक्ति के साथ मिलकर अनूठी पहल शुरू की है। यह मुहिम न सिर्फ सडक़ हादसों को कम करेगी बल्कि बेसहारा पशुधन को होने वाले जानी नुकसान से भी बचाएगी। दूरगामी सोच रखने वाले जनसेवक सुशील ठाकुर ने सडक़ हादसों को कम करने के लिए यह कदम उठाया है।