झुंझुनू नगर परिषद की अतिक्रमण हटाने वाली टीम एक बार फिर जागरूक हो गई है गुरुवार सुबह 9: बजे ही झुंझुनू शहर के बाकरा मोड चौराहे से लेकर बाकरा रोड पर जहां कहीं भी अस्थाई अतिक्रमण किया गया है उस पर नगर परिषद की टीम ने पीला पंजा चला दिया है लोगों में हाहाकार मच गया लोग मिन्ंते करते रहे मगर परिषद ने टीम ने कहा शहर की सुंदरता बरकरार रखी जाएगी अतिक्रमण हटाया जाएगा