चानन: भंडार गांव में मिट्टी खुदाई के दौरान घसना गिरने से 13 वर्षीय किशोरी की दबकर मौत
सोमवार की पूर्वाह्न करीबी 11 बजे चानन थाना क्षेत्र के संग्रामपुर पंचायत अंतर्गत भंडार गांव में मिट्टी खुदाई के क्रम में घसना गिरने से मिट्टी में दब जाने से 13 वर्षीया किशोरी की मौत हो गई. मृतका भंडार गांव महादलित टोला के रहने वाले बिरजू दास की पुत्री राधिका कुमारी बताई गई है. हादसे में महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए.जिनका स्थानीय चिकित्सक के पास इलाज हुआ.