घाटोल उपखंड क्षेत्र के विलेज गांव में मारपीट का मामला सामने आया है शुक्रवार शाम 7:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में प्रार्थी लक्ष्मण पिता कमजी निनामा निवासी मियासा ने अपने साथ मारपीट करने को लेकर प्रभु निनामा निनामा, दिनेश निनामा, एवं एक शांता सहित तीनों के खिलाफ मारपीट करने को आरोप लगाते हुवे खमेरा थाने में रिपोर्ट दी हे।