रिसिया के इंदिरा नगर वार्ड में एक छुट्टा सांड के हमले में 75 वर्षीय वृद्ध विजय सिंह की मौत हो गई। सांड ने उन्हें घर के पास ही पटक-पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई परिवार में दो शादीशुदा बेटे पिंटू और मोनू हैं खून ज्यादा बहाने की वजह से उनकी मौत हुई।