ब्यावर: बाबरा हाइवे पर दर्दनाक हादसा: डंपर की टक्कर से युवक की मौत, मुआवजे को लेकर 40 घंटे तक चला हंगामा, 14 लाख में हुआ समझौता
Beawar, Ajmer | Nov 8, 2025 शनिवार को सुबह 10:30 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावर-बाबरा हाइवे पर दर्दनाक हादसा: डंपर की टक्कर से युवक की मौत, मुआवजे को लेकर 40 घंटे तक चला हंगामा 14 लाख में हुआ समझौता, पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया,ब्यावर-बाबरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 252 पर बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में बाबरा निवासी शाबीर (26) पुत्र सादिक की मौत हो गई।