हरलाखी: फूलहर पेट्रोल पंप के पास एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 1.22 क्विंटल गांजे और बाइक के साथ एक यूट्यूबर गिरफ्तार
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के उमगांव से साहरघाट जाने वाली NH227 सड़क पर फूलहर पेट्रोल पंप के निकट एसएसबी पिपरौन व हरलाखी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए 1.22 क्विंटल गांजे बाइक के साथ एक युटुबर गिरफ्तार किया गया। जबकि दो अन्य फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने सोमवार दिन के 12 बजे प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार यटूबर को जेल ब