अरथूना: अरथूना क्षेत्र के लालपुरा से नवाघरा तक सड़क स्वीकृत होने पर विधायक मीणा का ग्रामीणों ने किया स्वागत
अरथूना पंचायत समिति अंतर्गत लालपुरा से नवाघरा तक सड़क स्वीकृत होने पर बुधवार को प्रभु महाराज खाटं के नेतृत्व मे नवाघरा और लालपुरा के ग्रामीण विधायक निवास पर पहुंच कर विधायक कैलाश मीणा का स्वागत किया गया। बुधवार शाम 5 बजे मिली जानकारी अनुसार विधायक मीणा के स्वागत के दौरान भाजपा कार्यकर्त्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।