डोलरिया: एसडीएम की डोलरिया के किसानों से अपील, खाद की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांत रहें
रविवार को करीब 1 बजे डोलरिया सहित आसपास के क्षेत्र के किसानो से एसडीएम परिहार ने कहा कि सरकार ने 50 प्रतिशत खाद सोसायटी के माध्यम से और 50 प्रतिशत खाद डबल लॉक प्रणाली से वितरण कराने की व्यवस्था की है, ताकि हर किसान तक समय पर खाद पहुँच सके। एसडीएम ने किसानों से अपील करते हुए कहा कृपया अफवाहों या भ्रामक जानकारी में न आएं और न ही अग्रिम उठाव के लिए पैनिक करें।