बक्सर में शनिवार से बाजार समिति परिसर में दो दिवसीय कृषि प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया है। आत्मा के बैनर तले आयोजित इस मेले में किसानों को आधुनिक खेती, नई तकनीक और नवाचार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। मेला में सब्जी उत्पादन, पॉली हाउस, मशरूम उत्पादन, फल उत्पादन, चावल, फूल उत्पादन, मोटा अनाज मिलेट्स और नई खेती पद्धतियों पर आधारित विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे।