बस्तर: किसान को टोकन लेने में हो रही थी समस्या नोडल ने टोकन काटने के साथ धान खरीदी की कही बात
Bastar, Bastar | Jan 31, 2024 बड़े भाई की तबियत खराब और मृत्यु से देरी होने पर धान खरीदी केंद्र में किसान को अपने धान के लिए टोकन लेने में समस्या आ रही थी किसान का कहना था खरीदी केंद्र के द्वारा टोकन फूल होना और खरीदी ना होना बताया गया जिस पर मीडिया के द्वारा हस्तक्षेप करते हुए नोडल से सत्यापित कर धान खरीदी करने की बात कही गई जिस पर अधिकारी ने सत्यापित कर धान खरीद लेने की बात कही