जगाधरी: राज्य स्तरीय कपालमोचन मेला मे उमड़ रही है श्रद्धालुओ की भीड़।यमुनानगर से लगभग 20 km की दुरी है कपालमोचन मेला।.
राज्य स्तरीय कपालमोचन मेला मे उमड़ रही है श्रद्धालुओ की भीड़। यमुनानगर से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर है कपालमोचन तीर्थ स्थल। यहां पर श्रद्धांलु गौ -बच्छा सरोवर, ऋण मोचन सरोवर और सूरज कुंड सरोवर मे लगाते है श्रद्धा की डुबकी। सबकी होती है मन्नत पूरी।