कोईलवर: आरा-छपरा मोड़ पर नीलगाय से टकराई बाइक, युवक की मौत, ममेरा भाई गंभीर रूप से घायल, स्थिति चिंताजनक
पटना–बक्सर एनएच-922 फोरलेन पर आरा–छपरा मोड़ के समीप मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका ममेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार केटीएम बाइक अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय से जा टकराई। और दोनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायलहो गए। स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।