सारंगपुर: पचोर सारंगपुर हाईवे पर भीषण हादसा, बस और ट्रैक्टर की टक्कर में 30 यात्री घायल, नींद की झपकी आई
पचोर की ओर से 30 यात्रियों को लेकर इंदौर जा रही बस की सामने जा रहा है ट्रैक्टर ट्राली से बस चालक को नींद की झपकी आने से भिड़ंत हो गई।हादसे में ट्रैक्टर का दो टुकड़े हो गए ट्राली पलट गई,30 यात्रियों को हल्की चोट आई है गुरुवार को शाम 4 बजे थाना प्रभारी आकांक्षा ने बताया कि बस चालक का एक पेड़ टूट गया मैं 30 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से भेजा।