आमेर: दोसा मनोहरपुर हाईवे पर रतनपुरा के पास भीषण सड़क हादसा, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4
Amber, Jaipur | Nov 30, 2025 दोसा मनोहरपुर हाईवे के रतनपुरा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया,जिसमें मृतकों को की संख्या बढ़कर अब 4 हो गई वही जमवारामगढ़ वृताअधिकारी मुकेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में अब मर्तको की संख्या चार हो गई है