फुल्लीडूमर: डोमोडीह गांव के जलमीनार का स्टेबलाइजर हुआ खराब, ग्रामीणों के बीच पेयजल के लिए मचा हाहाकार #jansamasya
केंदुआर पंचायत के वार्ड संख्या-7 डोमोडीह गांव में नलजल का स्टेबलाइजर जल जाने से पिछले 10 दिनों से ग्रामीणों के बीच पेयजल के लिये हाहाकार मचा है। मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे ग्रामीणों ने बताया कि पीने के पानी के लिए दूसरे के घर एवं दरवाजे पर से पानी लाना पड़ता है। जबकि ग्रामीणों को स्नान करने के लिए तथा माल मवेशियों के लिए पानी के अभाव में परेशानी हो रही है