एसडीएम ने पाराडोल और बड़काबहरा के स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, शिक्षकों को दी चेतावनी
मनेंद्रगढ़। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने मंगलवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पाराडोल, शासकीय प्राथमिक शाला पाराडोल, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़काबहरा एवं शासकीय प्राथमिक शाला बड़काबहरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित मिले। इस दौरान एसडीएम कक्षाओं में पहुंचे और बच्चों को पढ़ाया, प्रश्न पूछे और उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया....