https://youtu.be/btVSbm5ASrQ?si=i7xYHs7ygBT7ryyC
तहसीलदार ने किसान को थप्पड़ मारने के बाद क्या कहा आप भी सुनिए
सागर जिले के देवरी में सोमवार को कृषि उपज मंडी में खाद वितरण के दौरान तहसीलदार प्रीति चौरसिया द्वारा एक किसान को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक खाद वितरण के पहले टोकन लेने के लिए उमड़ी भीड़ में से एक किसान का हाथ लगने पर तहसीलदार प्रीति चौरसिया नाराज हो गई और उन्होंने किसान को थप्पड़ कर दिया। तहीसलदार के इस रवैये से नाराज किसानों ने देवरी में हंगामा किया। एसडीएम मुन्नवर खान ने नाराज किसानों से बातचीत की और उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। एसडीएम मुन्नवर खान का कहना है कि मंडी में यूरिया और डीएपी बांटा जा रहा है। तहसीलदार ने किसान को मारा थप्पड़ कुछ लोग लाइन में लगने के लिए जोर जबरदस्ती कर रहे थे।