कोटकासिम: कोटकासिम के कतोपुर गांव में लीलाराम पंच के माता-पिता की प्रतिमा का भव्य अनावरण हुआ
मंगलवार दोपहर करीब 12 बजेकोटकासिम ब्लॉक के कतोपुर गांव में लीलाराम पंच द्वारा आयोजित अपने पूज्य माता-पिता की प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि किशनगढ़ बास पूर्व विधायक रामहेतसिंह यादव रहे।लीलाराम पंच ने अपने माता-पिता की स्मृति में यह प्रतिमा स्थापित की जिसका अनावरण करते हुए उपस्थित नेताओं ने उनके पारिवारिक मूल्य और सामाजिकयोगदान