सुंदर नगर: ओपी हिल में 1965 के शहीदों की याद में पूर्व सैनिकों ने मनाया 'विजय दिवस', युद्ध में सैनिकों व शहीदों को किया नमन
हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग के सौजन्य से ओपी हिल 1965 के वीर शहीदों की याद में सुंदरनगर में रविवार को विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्षता रिवालसर सैनिक लीग के अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने की, जिन्होंने पूरे उत्साह और भावनात्मक वातावरण में मंच संचालन किया।कैप्टन राम सिंह ने रविवार दोपहर 3 बजे बताया की कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को याद कर नमन किया गया।