घनारी: जाड़ला कोइड़ी में हुई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम
Ghanari, Una | Oct 21, 2025 जाड़ला कोइड़ी गांव में गत 17 अक्टूबर को बेसहारा पशु से टकराने से बुरी तरह से घायल हुए मोटरसाइकिल सवार ने जख्मों के ताव को न सहते हुए पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। मृतक राजकुमार पुत्र नगीन चंद बड़ोह में फेब्रिकेशन की दुकान करता था।17अक्टूबर को वह दुकान बंद कर घर जा रहा था कि जाड़ला कोइड़ी में हादसे का शिकार हो गया। डीएसपी वसुधा सूद ने मंगलवार शाम 4 बजे पुष्टि की।