रतनपुर मकदुम्मा में आग की भीषण घटना, बाइक व घर का सामान जलकर राख अमरपुर प्रखंड के रतनपुर मकदुम्मा गांव में गुरुवार–शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 2:00 बजे आग लगने की दर्दनाक घटना सामने आई। पीड़ित ब्रह्मदेव ठाकुर के घर में अचानक पुआल की टाल में आग भड़क उठी। उस समय घर के सभी लोग गहरी नींद में थे। आग की लपटें देखते ही परिवार के सदस्य बाहर निकले और शोर मचाया।