कामडारा: कामडारा बस्ती में अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से 4 लोग जख्मी, पुलिस ने वाहन जब्त किया
Kamdara, Gumla | Sep 6, 2025 कामडारा बस्ती मे शनिवार की शाम सात बजे के आसपास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन के चपेट मे आने से कुल चार लोग जख्मी हुये।घायलों मे क्रमशः मंटू साहु,टुरू महतो(कामडारा निवासी) मुर्तिकार रुपेश सुत्रकार और अरुप सुत्रकार(पश्चिम बंगाल पुरुलिया निवासी) है।बताया जा रहा है स्कॉर्पियो चालक व मालिक नशे मे थे।पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।