नारायणपुर: RKM खेल मैदान में आयोजित राजमाता जिजाबाई ट्रॉफी में यूपी ने असम को 1-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की
30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप (राजमाता जिजाबाई ट्रॉफी 2025–26) के फाइनल राउंड में खेले गए मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने असम को कड़े संघर्ष में 1–0 से हराया। यह मुकाबला RKM आश्रम ग्राउंड में सुबह 11 बजे में सम्पन्न हुआ जिसमें मौसम गर्म और हवा तेज रही। उत्तर प्रदेश की टीम ने शुरुआती बढ़त बनाए रखी और मैच के अंत तक उसे बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की