मुरैना नगर: गंगापुर हनुमान मंदिर के पास सवारियों के विवाद में ग्वालियर-करौली बस पर हमला, ड्राइवर व यात्री पीटे गए
मुरैना में शनिवार को सवारियां भरने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। ग्वालियर से करौली जा रही यात्री बस को सरायछौला थाना क्षेत्र में गंगापुर हनुमान मंदिर के पास स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने घेर लिया। बदमाशों ने बस में टक्कर मारकर जबरन रोका और ड्राइवर-क्लीनर सहित कुछ यात्रियों से लाठी,सरिया से मारपीट की।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस जांच जारी।