सिरसा: मोहता मार्केट में जूस की रेहड़ी संचालक पर एक व्यक्ति ने डंडे से किया हमला, हंगामा देख जुटी लोगों की भीड़
Sirsa, Sirsa | Sep 17, 2025 मोहता मार्केट में जूस की रेहडी संचालक पर एक व्यक्ति ने डंडे से हमला कर दिया हंगामा देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई है।जूस रेहडी संचालक ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका एक व्यक्ति से विवाद हुआ था।रेहडी संचालक ने बताया कि वह घर की ओर जा रहा था पीछे से व्यक्ति ने उस पर डंडे से हमला कर दिया।