मीरगंज: प्रवर्तन दल के चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप, 20 उपभोक्ताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
मीरगंज खादर इलाके का मासिहाबाद में सोमवार को 3:00 बजे उसे वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक बिजली विभाग के प्रवर्तन दल ने चेकिंग अभियान चलाया इस अभियान का नेतृत्व अवर अभियंता सुरजीत सिंह जेई सोमप्रकाश tg2 वाहिद हुसैन रियाज अहमद करन सिंह और वीर सिंह ने किया