त्योंथर: ग्राम पंचायत रेरुआ के सचिव द्वारा ग्रामीण को गाली दिए जाने का ऑडियो हुआ वायरल
Teonthar, Rewa | Sep 15, 2025 आगामी 19 सितंबर 2025 को त्यौंथर में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का एक दिवसीय दौरा है उससे पहले त्यौंथर के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है आपको बता दें विगत कई घंटे से जनपद पंचायत त्यौंथर के ग्राम पंचायत रेरुआ के सचिव निरंकार सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है इस ऑडियो में समग्र आईडी से नाम हटाने को लेकर ग्रामीण एवं सचिव के बीच बात हो रही है