पाकुड़: पाकुड जिलेभर में मनाया गया “आहार दिवस”, शुरू हुआ ई-केवाईसी सप्ताह #dcpakur
Pakaur, Pakur | Nov 6, 2025 पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशानुसार प्रोजेक्ट आहार के तहत जिलेभर में “आहार दिवस” मनाया । इस दौरान जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने PDS दुकानों का निरीक्षण कर लाभुकों की समस्या का समाधान किया। निर्धारित मात्रा में अनाज वितरण व छूटे हुए लाभुकों का E-KYC पंजीकरण गुरुवार चार बजे तक किया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कोई भी लाभुक राशन से बंचित न हो ।