वरला: बिजासन घाट पर ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर घायल, मौके पर पहुंची पुलिस
Varla, Barwani | Oct 9, 2025 ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर गंभीर घायल बिजासन घाट. सूचना मिलने पर मौके पर पहंुची पुलिस। बिजासनसी घाट. एबी रोड पर खड़किया में ट्रक आरजे 11जी डी 0273ने बाइक एमपी 46एम ई 7301 को टक्कर मारी। इससे सेंधवा निवासी सूरज (26)राठौड़ घायल हुए। घायलों को हाईवे एंबुलेंस से सिविल अस्पताल सेंधवा लाया गया। जहां इलाज जारी है।