पडरौना: सिधावट में करंट की चपेट में आई 12 वर्षीय छात्रा की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव का करवाया पोस्टमार्टम
कुशीनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रामकोला थाना क्षेत्र के सिधावट गांव में मोटर में करंट उतरने से 12 वर्षीय किशोरी अर्षिता उर्फ लक्की की मौत हो गई। मृतका की पहचान दिनेश की पुत्री अर्षिता उर्फ लक्की के रूप में हुई है। शुक्रवार को करंट लगने के बाद परिजन तुरंत उसे कप्तानगंज स्थित सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिए।