दादरी: नोएडा में तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर पलटी,हादसे में कार सवार तीन युवक घायल। <nis:link nis:type=tag nis:id=accident nis:value=accident nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=हादसा nis:value=हादसा nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=noida nis:value=noida nis:enabled=true nis:link/>
नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के FNG रोड पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई,हादसे में कार में सवार तीन युवक घायल हो गए और हादसे के बाद कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में तीनों घायलों को कार से बाहर निकाल और अस्पताल में भर्ती कराया साथी क्षतिग्रस्त कर को क्रेन की मदद से रास्ते से हटाया।