मिहींपुरवा: भरथापुर गांव में नाव हादसे में एक और शव मिला, रेस्क्यू टीम को सातवें दिन मिली सफलता
जनपद बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र स्थित भरथापुर गांव में हुए नाव हादसे में लापता एक और व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। यह शव सातवें दिन एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को मिला है। पुलिस ने शव की पहचान 11 वर्षीय शिवम पुत्र राम नरेश के रूप में की है, जो इसी गांव का निवासी था।शव घाघरा बैराज से लगभग 5 किलोमीटर दूर नदी में बरामद हुआ है।