पूर्णिया के.हाट थाना क्षेत्र के माता चौक के पास न्यू सिपाही टोला में अज्ञात चोरों के द्वारा LIC के डेवलपमेंट ऑफिसर से लाखों रुपए सामान चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है.शनिवार की देर रात 12 बजे सभी सदस्य गहरी नींद में सोते रहे थे घर में रखा एक लाख कैश और चार लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया।पीड़ित ने सोमवार को दोपहर के लगभग 12 बजे मामले की पूरी जानकारी दी.