मनकापुर: मोतीगंज में चोरी का मामला सुलझा, आरोपी के पास से सामान बरामद किया गया
Mankapur, Gonda | Sep 15, 2025 मोतीगंज थाना क्षेत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिर नौबरा से हुई चोरी के मामले मे पुलिस ने सफलता हासिल की है। सोमवार 5 बजे थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी गदोई उर्फ संतराम को गिरफ्तार कर उसके पास से इन्वर्टर, प्रिंटर, बीपी मशीन, शुगर मशीन, नेबुलाइजर, फैन समेत चोरी गया सामान बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाई कर कानूनी कार्रवाई की गई और न्यायालय भेजा गया।