भंडरा: सेन्हा: भंडरा उदरंगी पंचायत के हाटी गांव में पशु चिकित्सा शिविर, 466 पशुओं का मुफ्त इलाज व दवा वितरण
भंडरा उदरंगी पंचायत के हाटी गांव में बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे पशुपालन विभाग द्वारा पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 466 पशुओं का मुफ्त इलाज किया गया और आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया गया। मौके पर उपस्थित पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक गांव में ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे है।