शेखपुरा: पचना गांव का छात्र 19 सितंबर से बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से लापता, प्रशासन से मदद की गुहार
पचना गांव निवासी एक छात्र बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज पटना से 19 सितंबर से लापता है। छात्र की पहचान पचना गांव निवासी भागीरथ पासवान के पुत्र कुमार देवम के रूप में किया गया हैं। जानकारी देते हुए छात्र के मामा रामलाल पासवान ने बताया कि मेरा पुत्र बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज पटना में पढ़ता था जो पिछले 13 दिनों से गायब है,उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।