डीह थाना सहित अन्य थानाक्षेत्र में विभागों की दलाली करने वालों पर SP के निर्देश पर की गई कार्रवाई, ASP ने दिया बयान
Raebareli, Raebareli | Nov 18, 2025
जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देश पर मंगलवार को,डीह थाना सहित विभिन्न थाना क्षेत्र की,पुलिस टीम द्वारा विभिन्न विभागों में,अवैध वसूली करने दलाली करने के मामले में की गई कार्रवाई को लेकर,अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बयान देते हुए जानकारी दी गई। यह अभियान ऑपरेशन क्लीन के नाम से चलाया गया है।निरंतर करवाई की जा रही है।