नारायणपुर: एकादशी पर्व पर नारायणपुर के बाजारों में छाई रौनक, जयस्तंभ में गन्ना–शकरकंद और फूलों की हुई जबरदस्त बिक्री
तुलसी विवाह और तुलसी पूजा के रूप में जाना जाता है, के अवसर पर नारायणपुर जिले के बाजारों में उल्लास और रौनक का माहौल देखने को मिला। आज दिनांक 1 जवंबर दिन शनिवार शाम 4 बजे जय स्तंभ चौक से लेकर साप्ताहिक बाजार स्थल तक खरीददारों की भीड़ उमड़ी रही। ग्रामीणों और किसानों ने अपनी पारंपरिक उपज — गन्ना, शकरकंद और धान की बालियां — लेकर बाजार का रंग और भी बढ़ा दिया।