बोलबा: बोलबा प्रखंड क्षेत्र में सड़क पर दिखा जंगली हाथी, युवाओं द्वारा मस्ती करने का वीडियो हुआ वायरल
Bolba, Simdega | Oct 17, 2025 बोलबा प्रखंड मुख्यालय के 40 मर्दन जंगल में मुख्य सड़क पर शुक्रवार को 3:00 बजे जंगली हाथी देखा गया। इधर जंगली हाथी के साथ कुछ युवा साथी वीडियो बनाते हुए मस्ती करते हुए नजर आए एवं वीडियो वायरल हुआ।वन विभाग को जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने अपील किया कि हाथी के साथ इस तरह का मस्ती ना करें इससे की लोगों की जान को खतरा हो सकता है।