भीटी: संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित सिंचाई विभाग के अभियंता का डीएम ने रोका वेतन
अंबेडकरनगर जिले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चलाई जा रही गतिविधियों की रविवार शाम 5 बजे सम्पन्न समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने गम्भीर रुख अपनाया। सिंचाई विभाग के अभियंता का वेतन इसलिए रोक दिया,क्योंकि वे बैठक में नहीं पहुंचे थे। डीएम ने सफाई व फॉगिंग के साथ होटल, ढाबों, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जांच सिविल लगाने का निर्देश दिया।