एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिफ्ट नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाई जा मुहिम के तहत कार्यवाही करते हुए टोडाभीम थानाधिकारी सुन्नीलाल मीणा को दूरभाष पर मिली सूचना के मुताबिक टोडाभीम थाने में दर्ज प्रकरण के वाछिंत आरोपी राकेश मीणा पत्र किरोड़ी मीणा निवासी कमलापुर थाना बालघाट जिला करौली को बालघाट से गिरफ्तार किया।