नासरीगंज थानांतर्गत लाला अतिमी गांव में शनिवार की सुबह पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम अरविंद कुमार सिंह पिता स्व. कमल सिंह है। जो उक्त गांव का ही निवासी बताया जाता है। पुलिस के अनुसार मृतक का उक्त जमीन से कोई लेना-देना नहीं था। बल्कि वह झगड़े में बीच-बचाव की कोशिश कर रहा था..