नैनीताल: इंटर स्कूल लोक नृत्य प्रतियोगिता में लोक गायक इंदर आर्या और राहुल रसकोटरी ने सुरों का बिखेरा जादू
डीएसबी परिसर के एएन सिंह हॉल में नेनी महिला जागृति संस्था नैनीताल की ओर से दो दिवसीय इंटर स्कूल लोक नृत्य प्रतियोगिता में बुधवार लोक गायक इंदर आर्या और राहुल रसकोटरी ने सुरों का जादू बिखेरा। मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत और दिनेश संगुड़ी रहे।