केवलारी: इमलीटोला गोलीकांड: अन्य आरोपियों की जल्द होगी गिरफ़्तारी - एसडीओपी केवलारी
Keolari, Seoni | Nov 22, 2025 इमलीटोला गोली कांड में अन्य अरोपियो की जल्द होगी गिरफतारी एसडीओपी केवलारी सिवनी जिले की तहसील केवलारी में बहुचर्चित हिरीं रेत खदान इमलीटोला गोली कांड अभी तक तीन लोगो के विरूद्ध एफ आई आर थाना उगली पुलिस ने की है जिसमें से दो आरोपी अनुराग तिवारी एवं प्रदीप ठाकुर को गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आज दिन शनिवार की